नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रमण्‍डल विधिक शिक्षा संघ से जुड़े महान्‍यायवादी और सॉलिसिटर जनरल सम्‍मेलन

नई दिल्ली में 3 फ़रवरी को राष्‍ट्रमण्‍डल विधिक शिक्षा संघ से जुड़े महान्‍यायवादी और सॉलिसिटर जनरल सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. सम्मेलन का विषय था- सीमापार न्याय उपलब्धता की चुनौतियां.

मुख्य बिन्दु

  • सम्‍मेलन में एशिया-प्रशांत, अफ्रीका, कैरेबियाई देशों के महान्‍यायवादी, सॉलिसिटर जनरल और अंतरराष्‍ट्रीय शिष्‍टमंडल ने भाग लिया.
  • इस सम्मेलन में न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव, वकालत के नैतिक पहलू, कार्यपालिका की जवाबदेही और वर्तमान में विधिक शिक्षा की स्थिति पर चर्चा हुई.
  • सम्मेलन में विधिक शिक्षा की चुनौतियों से निपटने सीमा-पार न्याय की उपलब्धता के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने पर एक विशेष सत्र रखा गया था.