सुप्रसिद्ध गायक पंकज उद्धास का निधन

प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का 26 फ़रवरी, 2024 को मुंबई में निधन हो गया. वह 72 साल के थे. पंकज उधास को चार महीने पहले ही पैंक्रियाज कैंसर का पता चला था.

श्री उधास ने फ़ारसी, हिंदी, उर्दू, तुर्की और अन्य भाषाओं में सदियों से लिखी गई ग़ज़लें, गीत कविताएँ गाकर भारत और भारतीय प्रवासी लोगों की पीढ़ियों को प्रभावित किया.

उन्होंने एक पार्श्व गायक के रूप में भी काम किया. वे ”ना कजरे की धार, चिट्ठी न कोई संदेश, चांदी जैसा रंग है तेरा, चिट्ठी आई है” जैसे गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 17 मई, 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था.