यूपीआई पेमेंट सिस्‍टम अपनाने वाला फ्रांस पहला यूरोपीय देश बना

फ्रांस में हाल ही में भारत की एकीकृत भुगतान प्रणाली (UPI) की औपचारिक शुरुआत हुई है.भारत ने फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित आइफिल टावर पर 2 फ़रवरी को UPI की औपचारिक शुरुआत की थी. यह पेमेंट सिस्‍टम अपनाने वाला फ्रांस पहला यूरोपीय देश बन गया है.

मुख्य बिन्दु
  • UPI मोबाइल से भुगतान की भारतीय प्रणाली है. यह ऐसी प्रणाली है, जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में प्रदान करती है.
  • UPI को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPIL) ने 2016 में विकसित किया था. इसकी सहायता से ग्राहक UPI से जुड़े किसी भी बैंक खाते में किसी भी समय सहजता से भुगतान कर सकता है.
  • 2022 में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस में UPI को लागू करने के लिए एक समझौता किया था.
  • भारत का UPI सिंगापुर और यूएई समेत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉