सातवां हिंद महासागर सम्मेलन ऑस्‍ट्रेलिया में आयोजित किया गया

7वां हिंद महासागर सम्मेलन (7th Indian Ocean Conference) 9-10 फ़रवरी, 2024 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था- स्थाई और सतत हिंद महासागर की ओर.

मुख्य बिन्दु

  • इस सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग, और सिंगापुर के विदेश मामलों के मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन ने हिस्सा लिया.
  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 9 फ़रवरी को 7वें IOC सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने समुद्री यातायात, समुद्री डकैती और आतंकवाद पर मुख्य रूप से जोर दिया.
  • हिंद महासागर सम्मेलन, हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) के देशों के लिए विचार-विमर्श का मुख्य मंच है. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना है.
  • IOR वैश्विक आबादी का 64% और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 60% हिस्सा साझा करता है.
  • सम्मेलन का पहला संस्करण 2016 में सिंगापुर में आयोजित किया गया था. IOC का छठा संस्करण 2023 में ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया था.