फ्रांस के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा, 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि

फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 25-26 जनवरी तक भारत की यात्रा पर थे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे.

मुख्य बिन्दु

  • राष्‍ट्रपति मैक्रों इस भारत यात्रा की शुरुआत 25 जनवरी को राजस्‍थान के जयपुर से की थी. उनकी अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. जयपुर में राष्‍ट्रपति मैक्रों श्री मोदी के साथ रोड शो में भी शामिल हुए.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक महत्व के जिन स्थलों का दौरा किया, उनमें आमेर महल, जंतर मंतर और जयपुर शहर यूनेस्को की वैश्विक विरासत की सूची में दर्ज है.
  • श्री मेक्रों का यह दौरा इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक फ्रांस से ही आते हैं.
  • प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में मैक्रों के साथ बैठक की. बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं और भू-राजनीतिक चुनौतियों के समाधान पर विचार-विमर्श हुआ.
  • भारत और फ्रांस ने उभरती वैश्विक चुनौतियों से निपटने और सतत विकास के लिए न्यायसंगत और शांतिपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प दोहराया. दोनों देशों ने प्रभावी बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार का भी आह्वान किया है.
  • प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया.
  • दोनों नेताओं ने 7 अक्तूबर 2023 को इजराइल पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने और गजा क्षेत्र में प्रभावित लोगों तक सहायता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
  • उन्होंने लाल सागर सहित समूचे क्षेत्र में संघर्ष के और बढ़ाने की संभावना पर गंभीर चिंता व्यक्त की.
  • फ्रांस के राष्‍ट्रपति की यात्रा के दौरान रक्षा अंतरिक्ष साझेदारी समझौता, न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड और आरियान स्‍पेस के बीच उपग्रह प्रक्षेपण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.
  • फ्रांस के मार्सेल शहर में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास और हैदराबाद में फ्रांसिसी ब्‍यूरो पूरी तरह से शुरु होने के लिए सहमति बनी.