विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर की नेपाल यात्रा

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर 4 से 5 जनवरी तक नेपाल की यात्रा पर थे. उनकी यात्रा नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद के निमंत्रण पर भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए थी.

मुख्य बिन्दु

  • यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व और प्रमुख राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की.
  • काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद के साथ भारत नेपाल संयुक्त आयोग की 7 वीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की.
  • दोनों देशों के बीच दो महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. नेपाल विद्युत प्राधिकरण और एनटीपीसी लिमिटेड के बीच नवीकरणीय ऊर्जा विकास में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए.
  • समझौते के अनुसार, अगले दस वर्षों में नेपाल भारत को 10 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा.
  • विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने नेपाल के राष्‍ट्रपति रामचन्‍द्र पोडेल और प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड से शिष्‍टाचार मुलाकात की.