नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस पर वैश्विक साझेदारी का शिखर सम्मेलन

आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस पर वैश्विक साझेदारी (Global Partnership on Artificial Intelligence) शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली के भारत मण्डपम में 12 से 14 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.

GPAI सम्मेलन: मुख्य बिन्दु

  • आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले विश्व के दिग्गजों ने इस सम्मेलन में भाग लिया.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उत्तरदायी (रिस्‍पांसिबल) और नैतिक (एथिकल) उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकास के लिए महत्‍वपूर्ण है.
  • GPAI शिखर सम्मेलन के दौरान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा गवर्नेंस जैसे विषयों पर कई सत्र आयोजित किए गए.
  • सम्मेलन में शामिल सभी 29 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से नई दिल्ली घोषणा को स्‍वीकार किया. इस घोषणापत्र में स्वास्थ्य सेवा और कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता अनुप्रयोगों को सहयोग के लिए विकसित करने के साथ-साथ विकासशील देशों की आवश्यकताओं के अनुरूप कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को शामिल करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है.

GPAI: एक दृष्टि

GPAI की शुरुआत जून 2020 में हुई थी. जिसमें 15 सदस्य देश शामिल थे. आज यह संख्‍या बढ़कर 29 हो गई है. जिसमें 28 सदस्‍य देश और यूरोपीय संघ शामिल है. भारत GPAI का संस्‍थापक देश है.

GPAI के सदस्य देश: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इजराइल, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, सेनेगल, सर्बिया, सिंगापुर, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, और यूरोपीय संघ