कोलम्‍बो सुरक्षा सम्मेलन की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की छठी बैठक

कोलम्‍बो सुरक्षा सम्मेलन की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Colombo Security Conclave) स्तर की छठी बैठक पोर्ट लुईस में 7 दिसम्बर को आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

  • बैठक में बांग्लादेश और सेशल्‍स के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के अलावा सदस्यों देशों के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकारों ने हिस्सा लिया.
  • सदस्य देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की पांचवीं बैठक में लिये गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की और 2024 की गतिविधियों की रूपरेखा पर सहमति व्यक्त की.

कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव (CSC): एक दृष्टि

  • कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव (Colombo Security Conclave) का गठन वर्ष 2011 में भारत, श्रीलंका और मालदीव के त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा समूह के रूप में किया गया था.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की पाँचवीं बैठक में मॉरीशस को चौथे सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.
  • बांग्लादेश और सेशेल्स को पर्यवेक्षकों के रूप में समूह में शामिल किया गया है.
  • CSC को क्षेत्रीय सहयोग और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को रेखांकित करने के लिये हिंद महासागर में भारत की पहुँच के रूप में देखा जाता है.