आठवीं हिन्‍द महासागर नौसेना संगोष्‍ठी बैंकाक में सम्‍पन्‍न हुई

आठवीं हिन्‍द महासागर नौसेना संगोष्‍ठी (8th Indian Ocean Dialogue) 22 दिसम्बर को थाइलैंड के बैंकाक में सम्‍पन्‍न हुई थी. इसमें 27 सदस्‍य देशों और पर्यवेक्षकों देशों के नौसेना प्रमुखों तथा वरिष्‍ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस सम्‍मेलन का आयोजन थाइलैंड की रॉयल थाई नेवी ने किया था. इसमें भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार ने तीन सदस्‍यीय नौसेना शिष्‍ट मंडल के साथ भाग लिया.
  • नौसेना प्रमुखों के सम्‍मेलन के दौरान थाइलैंड ने हिन्‍द महासागर नौसेना संगोष्‍ठी का प्रभार संभाला तथा अगले दो वर्ष के लिए कार्य योजना तय की.
  • इस दौरान भारत द्वारा डिजाइन किए गए ध्‍वज को हिन्‍द महासागर नौसेना संगोष्‍ठी का ध्‍वज चुना गया.