भारत की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जी-20 शिखर सम्मेलन

भारत की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जी-20 शिखर सम्मेलन 22 नवंबर को हुई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की थी. अफ्रीकी संघ, नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित सभी 21 सदस्यों ने इसमें भाग लिया.

मुख्य बिन्दु

  • नई दिल्ली में 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि भारत उसकी जी 20 अध्यक्षता के समापन से पहले जी 20 नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा. जी-20 की अध्‍यक्षता 30 नवम्‍बर तक भारत के पास है और 2024 में उसे ब्राजील ग्रहण करेगा.
  • सम्मेलन में कई नेताओं ने इजराइल-हमास संघर्ष पर बातचीत की और समय पर मानवीय सहायता प्रदान करने, हिंसा को फैलने नहीं देने तथा फलस्तीन मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान खोजने का आह्वान किया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कृत्रिम बुद्धिमता के इस युग में प्रोद्यौगिकी के जिम्‍मेदार उपयोग पर जोर दिया उन्‍होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर वैश्‍विक नियम बनाने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करना होगा.
  • इस वचुर्अल शिखर सम्‍मेलन में नई दिल्‍ली में हुए सम्‍मेलन के निष्‍कर्षो और कार्य बिन्‍दुओं पर चर्चा हुई.