वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन, घोल को गुजरात की राज्य मछली घोषित किया गया

अहमदाबाद की साइंस सिटी में 21-22 नवंबर को वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत (Global Fisheries Conference India) 2023 आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने किया था. सम्मेलन में पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस बैठक के हिस्से के रूप में मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था.
  • केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला फ्रांस, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, रूस समेत खाद्य विदेशी मिशनों और खाद्य और कृषि संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलनों में भी भाग लिया.

घोल मछली को गुजरात की राज्य मछली घोषित किया

  • वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत 2023 के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोल मछली को गुजरात की राज्य मछली घोषित किया. यह भारत में पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछलियों में से एक है.
  • यह मछली गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री इलाकों में पाई जाती है. यह मछली सुनहरे-भूरे रंग में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल बियर और वाइन बनाने के लिए किया जाता है.