नई दिल्ली में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया

नई दिल्ली में 16 से 20 अकतूबर तक सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को सम्मेलन में शामिल हुए थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस शीर्ष स्तर के द्विवार्षिक सम्मेलन में भारतीय सेना से संबंधित नीतिगत निर्णयों के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है.
  • सेना कमांडरों का यह सम्‍मेलन यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय सेना प्रगतिशील, दूरदर्शी और भविष्‍य के लिए तैयार रहे.
  • सम्मेलन में भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय और वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी भी शामिल हुए थे.
  • इस सम्मेलन में सेना का शीर्ष नेतृत्व भारतीय सेना की रणनीतियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा किया गया. इसके अलावा वर्तमान और भविष्‍य की सुरक्षा गतिविधियों के बारे में भी विचार-विमर्श हुआ.
  • सम्‍मेलन में मौजूदा तैयारियों, प्रशिक्षण मामलों, मानव संसाधन प्रबंध जैसे विभिन्‍न पहलुओं पर विचार हुआ.