दिल्‍ली में भारतीय मोबाइल कांग्रेस की सातवीं बैठक आयोजित की गई

भारतीय मोबाइल कांग्रेस की सातवीं बैठक (7th India Mobile Congress) दिल्ली के भारत मंडपम में 27 से 29 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी. बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • बैठक का शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक तक 5-जी कनेक्टिीविटी पहुंचाने का प्रयास कर रही है. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए चार लाख 5-जी केन्द्र बनाए गए हैं.
  • ये केन्द्र 97 प्रतिशत शहरों को और 80 प्रतिशत से अधिक आबादी को कवर करते हैं. उन्‍होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्‍पीड में भारत 118वें स्थान से 43वें स्थान पर पहुंच गया है.
  • यह कार्यक्रम 5-जी अनुप्रयोग को प्रोत्साहन देकर 5-जी प्रौद्योगिकी से जुडे अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास है. इससे देश के साथ-साथ वैश्‍विक आवश्‍यकतों की पूर्ति होगी. साथ ही शिक्षा, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, विद्युत और परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.
  • यह कार्यक्रम देश में 6-जी प्रौद्योगिकी और स्‍टार्ट-अप के अनुकूल माहौल बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी.