भारत और न्यूजीलैंड ने नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें नए मार्गों का निर्धारण, कोड साझा करने की सेवा, यातायात अधिकार और क्षमता पात्रता शामिल होगी.
समझौते के अनुसार न्यूजीलैंड की नामित विमान कंपनी भारत में छह स्थानों – नई दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद से किसी भी तरह के विमानों के साथ कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती है.
इसी तरह भारत की नामित विमानन कंपनी आकलैंड, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च से किसी भी प्रकार के विमान के माध्यम से कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-08-29 11:28:282023-09-03 14:35:51विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता