31वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया

31वीं एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (FISU World University Games) 2023 का आयोजन चीन के चेंग्दू में 18 से 29 अगस्त तक किया गया था.

FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023: मुख्य बिन्दु

  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य समेत 26 पदक अपने नाम किए. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.
  • भारत ने प्रतियोगिता में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें देश के एथलीटों ने ग्वांगझू 2015 में 5 पदक (1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य) जीते थे. भारत 1959 में उद्घाटन संस्करण के बाद से इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहा है.
  • चीन 113 पदक (66 स्वर्ण, 23 रजत और 24 कांस्य) के साथ शीर्ष पर रहा. 59 पदक (17 स्वर्ण, 19 रजत और 23 कांस्य) के साथ जापान दूसरे जबकि 48 पदक (17 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य) के साथ कोरिया तीसरे स्थान पर रहा.
  • मनु भाकर, एलावेनिल वलारिवन, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सिफ्ट कौर सामरा, अमन सैनी और प्रगति, अवनीत कौर और संगमप्रीत सिंह बिसला ने स्वर्ण पदक जीता.