गृह मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गयी

पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक 28 अगस्त को गुजरात के गांधीनगर में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की थी.

  • पश्चिम क्षेत्रीय परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र दादरा नगर हवेली और दमण-दीव शामिल हैं. बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्रियों तथा दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव के प्रशासक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहे थे.
  • श्री अमित शाह ने राज्यों को सशक्त बनाने और केंद्र तथा राज्यों के बीच नीतिगत संरचना की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी संघवाद के दृष्टिकोण पर बल दिया है.
  • गृहमंत्री ने क्षेत्रीय परिषद के सदस्‍य राज्‍यों से पोषण अभियान, बच्‍चों के स्‍कूल छोडने की दर में कमी लाना तथा आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के लाभ हर गरीब तक पहुंचाने के तीन राष्‍ट्रीय महत्‍व के मुद्दों पर संवेदनशील होकर काम करने को कहा.
  • बैठक में भूमि संबंधी मुद्दों का हस्तांतरण, जलापूर्ति, गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, 5जी शुरू करने की सुविधा, मोटर वाहन नियम, कृषि ऋण समितियों आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.