भारतीय महिला हॉकी टीम ‘टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो’ प्रतियोगिता का विजेता बना है. स्पेन के टेरेसा में खेले गए इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर विजेता बना.
मुख्य बिन्दु
इस प्रतियोगिता में भारत और स्पेन के अलावा इंग्लैंड ने भाग लिया था. स्पेन और इंग्लैंड के चार मैचों में चार अंक रहे.
स्पेन की हॉकी फेडरेशन की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट ने किया था.
इससे पहले, भारत ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. प्रतियोगिता में चार मैचों में आठ अंकों के साथ भारत शीर्ष पर रहा.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-07-31 19:30:212023-08-02 08:50:46भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो टूर्नामेंट जीता