भारत और मंगोलिया के बीच ‘Nomadic Elephant – 2023’ सैन्य अभ्यास

भारत और मंगोलिया के बीच 17-31 जुलाई तक ‘Nomadic Elephant – 2023’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है. यह इस सैन्य अभ्यास का 15वां संस्करण है, जिसे मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित किया गया है.

‘Nomadic Elephant’ भारत और मंगोलिया के बीच एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है. इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना है.

भारतीय सेना की जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट इस युद्ध अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग ले रही है.