विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैन्‍ड की यात्रा संपन्न की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 12 से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा पर थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस यात्रा के पहले चरण में वे इंडोनेशिया के जकार्ता में 14 जुलाई को आसियान भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच में विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था. इससे पहले उन्‍होंने आसियान महासचिव के साथ बैठक की थी.
  • थाईलैन्‍ड डॉ. जयशंकर ने वहाँ के उप-प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री दोन प्रमुदविनई से भी वार्ता बैठक की. वह म्‍यांमार के विदेशमंत्री यू-थान-स्‍बे से भी मिले. बैठक में उन्होंने भारत-म्‍यांमार-थाईलैण्‍ड त्रि-स्‍तरीय राजमार्ग के निर्माण को प्राथमिकता दी.
  • विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बैंकाक में लाओस के विदेश मंत्री सालेमक्‍से कोमासित के साथ 12वीं मेकांग-गंगा सहयोग बैठक में भाग लिया.
  • भारत और मेकांग गंगा सहयोग के भागीदार देशों ने आर्थिक सहयोग के लिए एक कारोबार परिषद बनाने का निर्णय लिया.
  • दोनों नेताओं ने इसके दायरे को कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा जल संसाधन प्रबंधन तक बढाने का फैसला किया.

मेकांग गंगा सहयोग (MGC)

यह गंगा और मेकांग नदी घाटियों को साझा करने वाले छह आसियान देशों के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई एक परियोजना है.

MGC को वर्ष 2000 में लाओस की राजधानी वियनतियाने में पेश किया गया था. कंबोडिया, भारत, लाओस, म्यानमार और थाईलैंड, वियतनाम इसके सदस्य देश हैं.