भारत की अध्यक्षता में जी20 कृषि कार्य समूह की बैठक हैदराबाद में आयोजित की गई

जी20 सदस्य दोषों के कृषि कार्य समूह की बैठक 15 से 17 जून तक हैदराबाद में आयोजित की गई थी. इस बैठक में सदस्य देशों कृषि मंत्रियों ने अलग-अलग विषयों पर विचार-विमर्श किए. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया था.

मुख्य बिन्दु

  • केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वैज्ञानिक, किसान और सरकारी नीतियों को फसल विविधता और जलवायु परिवर्तन से निपटने की रणनीति पर एक-साथ मिलकर काम करना चाहिए.
  • इस दौरान जी-20 समूह के कृषि मंत्री सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण पर सहमत हुए हैं. बैठक के बाद जारी दस्‍तावेज में  डेक्‍कन उच्‍च-स्‍तरीय सिद्धांत और अंतर्राष्‍ट्रीय श्री अन्‍न और प्राचीन खाद्यान शोध पहल को शामिल किया गया है.
  • डेक्‍कन उच्‍च स्‍तरीय सिद्धांत में वैश्विक खाद्य सुरक्षा से निपटने के लिए जी-20 देशों के सामूहिक उत्‍तरदायित्‍व और प्रयासों का उल्‍लेख किया गया है.