12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन (12th World Hindi Conference) 15 से 17 फरवरी तक फिजी के नादी में आयोजित किया गया था. इस सम्‍मेलन की मेज़बानी भारत और फिजी की सरकारें संयुक्‍त रूप से की थी. सम्‍मेलन का विषय है- ‘पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक’ था.

मुख्य बिन्दु

  • सम्‍मेलन का उद्घाटनविदेश मंत्री जयशंकर के साथ फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने किया था.
  • विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 15 से 17 फ़रवरी तक फिजी की यात्रा पर थे. डॉक्‍टर जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा थी.
  • डॉक्‍टर जयशंकर 18 फ़रवरी को ऑस्‍ट्रेलिया में सिडनी भी जाएंगे. डॉक्टर जयशंकर ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार हो रहे रायसीना-ऐट-सिडनी सम्मेलन में भी भाग लेंगे.