तत्‍कालीन सोवियत संघ के नेता मिखाइल गोर्बाचोव का निधन

तत्‍कालीन सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव का 30 अगस्त को निधन हो गया. वे 91 वर्ष के थे.

गोर्बाचोव को ‘बीसवीं सदी का नायक’ माना जाता है. उन्होंने बिना किसी खूनी संघर्ष के शीत युद्ध को समाप्त करा दिया था. हालांकि सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे.

शीत युद्ध को बिना रक्तपात के समाप्त करा देने के कारण गोर्बाचेव को 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सोवियत संघ: एक दृष्टि

  • सोवियत संघ (Soviet Union) यूरेशिया के बड़े भूभाग पर विस्तृत एक देश था जो 1922 से 1991 तक अस्तित्व में रहा. यह दुनिया का सबसे बड़ा देश था जो अपनी स्थापना से 1990 तक साम्यवादी पार्टी (कोम्युनिस्ट पार्टी) द्वारा शासित रहा.
  • संवैधानिक रूप से सोवियत संघ 15 स्वशासित गणतंत्रों का संघ था लेकिन वास्तव में पूरे देश के प्रशासन और अर्थव्यवस्था पर केन्द्रीय सरकार का कड़ा नियंत्रण था. रूस (Russian Soviet Federative Socialist Republic) इस देश का सबसे बड़ा गणतंत्र और राजनैतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र था.
  • सोवियत संघ की स्थापना की प्रक्रिया 1917 की रूसी क्रान्ति के साथ शुरू हुई जिसमें रूसी साम्राज्य के ज़ार (सम्राट) को सत्ता से हटा कर व्लादिमीर लेनिन के नेतृत्व में बोल्शेविक पार्टी ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था.