फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया है. भारतीय फुटबॉल में चल रहे विवाद की वजह से फीफा ने यह निर्णय लिया है.

फीफा जब किसी महासंघ को निलंबित करता है तो इसके बाद उसके द्वारा आयोजित करवाए गए किसी भी घरेलू टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी जाती है.

इस प्रकार AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत से अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छिन गई है. यह विश्व कप भारत में 11 से 30 अक्तूबर के बीच होना निर्धारित था.

AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से अब भारतीय टीमें किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉