उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए जागृति शुभंकर

उपभोक्ता मामलों के विभाग (DOCA) ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर सशक्त बनाने हेतु जागृति नाम का शुभंकर का अनावरण किया है. इसे विभिन्न मीडिया अभियानों में टैगलाइन “जागो ग्राहक जागो” के साथ दिखाया जाएगा.

  • ‘जागृति’ शुभंकर उपभोक्ताओं को अधिकारों के बारे में जागरूक करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा. यह विभिन्न सरकारी पहलों के बारे में उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा.
  • यह उपभोक्ताओं के कई विषयों जैसे हॉलमार्किंग, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधान, वजन और माप अधिनियम के प्रावधान, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1915 इत्यादि पर जागरूकता बढ़ाएगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉