राजस्थान रॉयल्स को पराजित कर गुजरात टाइटंस IPL 2022 क्रिकेट का विजेता बना

IPL 2022 क्रिकेट का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने जीत लिया. 29 मई को खेले गये फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से पराजित कर खिताब विजेता बना. यह मैच गुजरात में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 130 रन बनाये थे। इसके जवाब से गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर 18.1 ओवरों लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

IPL 2022: मुख्य बिंदु

  • IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन थे.
  • गुजरात टाइटंस ने पहली बार IPL खिताब विजेता बना है. वह अंक तालिका में भी शीर्ष पर रहा था. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा था.
  • गुजरात टाइटंस ने पहले क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में पहुंचा था.
  • यह IPL क्रिकेट का 15वां सीजन था. इस सीजन में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार IPL में कुल 74 मैच खेले गये थे.

IPL 2022: मुख्य अवार्ड्स पर एक दृष्टि

  1. विजेता टीम: गुजरात टाइटंस
  2. उप-विजेता टीम: राजस्थान रॉयल्स
  3. मैन ऑफ द मैच (फाइनल): हार्दिक पांड्या
  4. ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन): जोस बटलर
  5. पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट): युजवेंद्र चहल
  6. कैच ऑफ द सीजन: एविन लुईस
  7. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: दिनेश कार्तिक
  8. पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  9. एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: उमरान मलिक
  10. गेम चेंजर ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  11. मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  12. मोस्ट 4 ऑफ द सीजन: जोस बटलर
  13. फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीजन: लोकी फर्ग्यूसन
  14. मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉