गुजरात के दाहोद में विभिन्‍न परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 20 अप्रैल को गुजरात के दाहोद में कल 22 हजार करोड रुपये की विभिन्‍न परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया. इनमें दाहोद में रेल उत्‍पादन ईकाई में नौ हजार हॉर्सपावर की विद्युत ईंजन विनिर्माण परियोजना शामिल है.

जिन मुख्य परि़योजनाओं का उद्घाटन हुआ उनमें एक पेयजल से जुड़ी योजना है और दूसरी दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़े कई परियोजना हैं. श्री मोदी ने 66 किलोवाट घोडिया सब-स्‍टेशन, पंचायत भवनों और आंगनवाडि़यों का उद्घाटन भी किया.

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने उत्‍तरी गुजरात के बनासकांठा में दियोदर स्थित बनास डेरी संकुल में अनेक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्‍होंने छह सौ करोड रुपये की लागत से दियोदर में निर्मित नया डेरी परिसर और आलू प्रसंस्‍करण संयंत्र भी राष्‍ट्र को समर्पित किया.