भारत ने 2022 में रिकॉर्ड 417.81 अरब डॉलर का निर्यात किया, व्यापार घाटा 192.41 अरब डॉलर

भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 417.81 अरब डॉलर का निर्यात किया. भारत का यह किसी एक वित्त वर्ष में सर्वाधिक निर्यात है. इसके साथ भारत ने इस दौरान 610.41 अरब डॉलर की वस्तुओं का आयात भी किया. इस तरह निर्यात की तुलना में आयात अधिक रहने से वित्त वर्ष 2022 में देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit) 192.41 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 4 अप्रैल को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी.

मुख्य बिंदु

  • वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का व्यापार घाटा 87.5 फीसदी बढ़कर 192.41 अरब डॉलर रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में देश को 102.63 अरब डॉलर व्यापार घाटा हुआ था.
  • जब निर्यात (Import) कम होता है और आयात (Export) अधिक होता है, तो उसे व्यापार घाटा (Trade Deficit) कहते हैं. वही जब कोई देश आयात कम और निर्यात अधिक करता है तो उसे ट्रेड सरप्लस (Trade Surplus) कहते हैं.
  • भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 610.22 अरब डॉलर की वस्तुओं का आयात किया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष से 54.71 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का आयात 394.44 अरब डॉलर रहा था. वहीं वित्त वर्ष 2019-20 में भारत का आयात 474.71 अरब डॉलर रहा था, जिसके मुकाबले यह 28.55 फीसदी अधिक है.
  • वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में किये गये आयात बिल में 31% योगदान पेट्रोलियम उत्पादों का था. इस दौरान कुल 18.4 अरब डॉलर के पेट्रोलियम उत्पाद आयात हुए, जो पिछले वित्त वर्ष में आयात हुए आयात (10.2 अरब डॉलर) से 80% अधिक है.
  • जिन क्षेत्रों ने व्यापारिक निर्यात में वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनमें इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, आभूषण, रत्न, फार्मास्यूटिकल्स और रसायन शामिल हैं.
  • अमेरिका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, नीदरलैंड, यूके, हांगकांग, जर्मनी और बेल्जियम शीर्ष निर्यात गंतव्य थे.