मौजूदा विदेश व्यापार नीति को सितंबर 2022 तक विस्तारित किया गया

वाणिज्य मंत्रालय ने मौजूदा विदेश व्यापार नीति (FTP) को 30 सितंबर, 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. मौजूदा विदेश व्यापार नीति (2015-20) 1 अप्रैल, 2015 से लागू हुई थी. सरकार ने सितंबर 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण विदेश व्यापार नीति 2015-20 को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया था.

विदेश व्यापार नीति भारत में आयात और निर्यात के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करती है. मंत्रालय प्रत्येक पांच साल में नीति की घोषणा करता है.

देश का वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर से अधिक रहा है, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है.