पीवी सिंधू स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स की विजेता बनीं

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन (Swiss Open Badminton) टूर्नामेंट 2022 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. 27 मार्च को बासल में खेले गये फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) को पराजित कर इस प्रतियोगिता की विजेता बनीं.

सिंधु का इस वर्ष का यह दूसरा खिताब है. उन्होंने इससे पहले जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल जीता था. साइना नेहवाल के बाद वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं.

पीवी सिंधु दो बार ओलंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है.