ISSF निशानेबाजी विश्व कप: भारत चार स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 प्रतियोगिता मिस्र के काहिरा में 26 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था. इस विश्व कप में 60 देशों के 500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते. पदक तालिका में भारतीय दल शीर्ष पर रही.
  • इस प्रतियोगिता में नॉर्वे ने छह पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं, और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. तीन स्वर्ण के साथ फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी ने जीता था. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को हराया.
  • अनीश भानवाला और रिदम सांगवान ने थाईलैंड के खिलाफ 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम मैच में स्वर्ण पदक जीता.
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में निवेथा परमनाथम, ईशा सिंह और रुचिरा विनरकर ने स्वर्ण पदक जीता.
  • महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत के लिए ईशा सिंह, राही सरनोबत और रिदम सांगवान ने स्वर्ण पदक जीता.