भारत-अमरीका विदेश विभाग परामर्श बैठक नई दिल्‍ली में आयोजित की गयी

भारत -अमरीका विदेश विभाग परामर्श बैठक 21 मार्च को नई दिल्‍ली में आयोजित की गयी थी. बैठक की सह-अध्‍यक्षता विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमरीका की विदेश उपमंत्री विक्‍टोरिया न्‍यूलैंड ने की.

मुख्य बिंदु

  • दोनों पक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन के बीच सित‍म्‍बर 2021 में वाशिंगटन में हुई बैठक के बाद से दोनों देशों की व्‍यापक कार्यनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की.
  • दोनों देशों ने दक्षिण एशिया, हिन्‍द -प्रशांत क्षेत्र, पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति पर व्‍यापक विचार-विमर्श किया. भारत और अमरीका ने स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
  • बैठक में हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिये क्‍वाड संगठन की बैठक में लिए गये निर्णय तेजी से लागू करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की गयी.