नीति आयोग का निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 जारी: गुजरात लगातार दूसरी बार शीर्ष पर

नीति आयोग ने 25 मार्च को को ‘निर्यात तैयारी सूचकांक’ (Export Preparedness Index) 2021 जारी किया था. यह इस सूचकांक का दूसरा संस्करण था जो प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान (Institute of Competitiveness) के सहयोग से जारी की गई थी.

मुख्य बिंदु

  • यह सूचकांक राज्यों की उनकी निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के संदर्भ में उनकी तैयारी का आकलन करता है.
  • इस सूचकांक के अनुसार, 78.86 फीसदी निर्यात तैयारियों के साथ गुजरात लगातार दूसरी बार पहले पायदान पर है, जबकि महाराष्ट्र 77.14 के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे स्थान पर कर्नाटक है.
  • इस सूचकांक के अनुसार, शीर्ष पांच स्थानों में तमिलनाडु और हरियाणा को भी जगह दी गई है. जबकि सूची में उत्तर प्रदेश छठे और मध्य प्रदेश सातवें स्थान पर है. इसके बाद पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली का स्थान है.