भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के के रूप में शपथ ली. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिंदु

  • हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
  • भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले संगरूर से लोकसभा सदस्य थे. उन्होंने 14 मार्च को लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला को त्‍यागपत्र सौंपा था. उन्‍होंने विधानसभा चुनाव में संगरूर जिले की धुरी सीट से जीत दर्ज की थी.
  • पंजाब के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चंडीगढ के राजभवन में डॉक्‍टर इंदरबीर सिंह निज्‍जर को विधानसभा के अस्‍थायी अध्‍यक्ष के रूप में शपथ दिलाई.