बायो-सीएनजी ‘गोबर-धन’ संयंत्र का इंदौर में उद्घाटन किया गया

मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी ‘गोबर-धन’ संयंत्र शुरू किया गया है. इस संयंत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 18 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया था. भारत के शहरों को स्‍वच्‍छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्‍लीन एनर्जी को बढावा देने के उद्देश्य से गोबर-धन अभियान चलाया जा रहा है.

प्रधनमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु

  • देश के गांवों में भी हजारों की संख्‍या में गोबर धन बॉयो गैस प्‍लांट लगाए जा रहे हैं. इनसे हमारे पशुपालकों को गोबर से भी अतिरिक्‍त आय मिलनी शुरू हुई है.
  • बायो सीएनजी संयंत्र शहरों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद करेंगे. सरकार अगले दो वर्षों में 75 बड़े नगर निगमों में इसी तरह के संयंत्र बनाएगी.
  • शहर के कचरे और पशु धन से गोबर धन, फिर गोबर धन से स्‍वच्‍छ ईंधन, फिर स्‍वच्‍छ ईंधन से ऊर्जा धन ये श्रृंखला जीवन धन का निर्माण करती है.
  • लाखों टन कचरा हजारों एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. इससे वायु और जल प्रदूषित होते हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में इस समस्या से निपटने के लिए कार्य किया जा रहा है.