पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament) का खिताब जीत लिया है. सिंधु ने फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद को हराकर इस प्रतियोगिता के महिला एकल की विजेता बनीं.

मुख्य बिंदु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

मिश्रित युगल: इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया.

पुरुष एकल: फाइनल में से एक के covid -19 के पॉजिटिव होने के कारण, अरनॉड मर्क्ले (Arnaud Merkle) और लुकास क्लेरबौट (Lucas Claerbout) को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

2022 सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 से 23 जनवरी 2022 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था.