प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का वितरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar – PMRBP) का वितरण किया. उन्होंने बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए पुरस्कार राशि सौंपी.

इन पुरस्कारों के लिए देशभर से 61 बच्चों को चुना गया था. इसमें 32 बच्चों को पिछले साल (PMRBP-2021) के लिए और 29 बच्चों को इस साल (PMRBP-2022) के लिए चुना गया.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले 5 से 17 साल के उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने नवाचार, शैक्षिक उपलब्धि, खेल, कला-संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी जैसे 6 क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया हो. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को पदक और 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है.