रतन टाटा को असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ से सम्मानित किया गया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने रतन टाटा को राज्य का सर्वोच्च नागरिक ‘असम वैभव’ सम्मान से सम्मानित किया गया है. राज्य में कैंसर की देखभाल के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.

मुख्य बिंदु

  • रतन टाटा की पहल पर टाटा ट्रस्ट ने असम सरकार के सहयोग से 2018 में 19 कैंसर देखभाल इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया था. इसका शिलान्यास रतन टाटा ने किया था.
  • इसमें लगभग 2200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें आधी राशि टाटा समूह की कंपनियों व आधी राज्य सरकार द्वारा दी गयी है.
  • ‘एडवांटेज असम – ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2018’ के दौरान टाटा ट्रस्ट ने उसी साल फरवरी में असम सरकार के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया था.
  • असम बैभव, असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा “असम दिवस” पर 2 दिसंबर 2021 को घोषित किया गया था.