भूटान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वोच्‍च नागरिक सम्मान से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया

भूटान ने अपने राष्‍ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार ‘नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्‍याप्‍लो’ से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है. भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक ने इस की घोषणा 17 दिसम्बर को की. भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर लोटे छेरिंग हैं.

प्रधानमंत्री को कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्‍मानित किया गया है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया है. इसी तरह कुछ गैर सरकारी संगठनों और फाउंडेशनों ने भी उन्‍हें प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया है.

  • संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्‍मान ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ द अवार्ड’: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्‍मान ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ द अवार्ड’ से भी सम्‍मानित किए जा चुके हैं.
  • दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार: फरवरी 2019 में उन्‍हें दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से भी सम्‍मानित किया गया था.
  • सऊदी और अफगानिस्‍तान का सर्वोच्‍च नागरिक सम्मान: 2016 में उन्‍हें सऊदी अरब ने (अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का आदेश) और अफगानिस्‍तान ने गाजी अमीर अमानुल्लाह खान का राज्य आदेश से सम्मानित किया था
  • फलस्तीन का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फलस्तीन ने अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर’ से फरवरी 2017 में सम्मानित किया था. यह सम्मान विदेशी मेहमानों को दिया जाने वाला फलस्तीन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है.
  • रूस का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’: रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ (Order of Saint Andrew the Apostle) देने की घोषणा 12 अप्रैल को की है.
  • मालदीव का ‘द मोस्ट ऑनरेलबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’: मालदीव ने 8 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द मोस्ट ऑनरेलबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ सम्मान से सम्मानित किया.
  • UAE का ऑर्डर ऑफ ज़ायद: संयुक्‍त अरब अमारात (UAE) ने 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ (Order of Zayed) से सम्‍मानित किया था.
  • अमेरिका का ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान: तत्कालीन अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मैरिट’ (Legion of Merit) सम्मान प्रदान किया था. लीजन ऑफ मेरिट सम्मान अमेरिका के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है.
  • ग्‍लोबल गोलकीपर अवॉर्ड: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पहली बार फिलिप कोर्डिनेट प्रेंडेंशनल अवॉर्ड विल एंड मेरिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्‍लोबल गोलकीपर अवॉर्ड और कैंब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स द्वारा ग्‍लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवॉर्ड भी मिला है.