बारबाडोस ने पूरी तरह से गणराज्य बना, सैंड्रा मैसन बनीं पहली राष्ट्रपति

कैरेबियाई देश बारबाडोस (Barbados) 30 नवंबर 2021 को पूरी तरह से गणराज्य (Republic State) बन गया है. सैंड्रा मैसन बारबाडोस की राष्ट्रपति बनीं हैं. बारबाडोस की संसद ने सैंड्रा मैसन को अपना राष्ट्राध्यक्ष चुना था. वह गणतंत्र बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति हैं. इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ बारबाडोस की प्रमुख थीं.

मुख्य बिंदु

  • बारबाडोस पर अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1625 में कब्ज़ा किया गया था. वैसे तो बारबाडोस ब्रिटिश औपनिवेश से 54 साल पहले ही मुक्त हो गया था. लेकिन उसकी शासन प्रणाली ऐसी थी जिसमें राज्य प्रमुख ब्रिटेन की महारानी ही थीं.
  • 72 साल की डेम सैंड्रा मैसन (Dame Sandra Mason) 30 नवंबर 2021 को बारबाडोस के राष्ट्रपति पद की शपथ लीं. ब्रिटेन से अपने देश की आजादी की 55वीं सालगिरह पर वह राष्ट्रपति पद की शपथ लीं.
  • ब्रिटेन की महारानी एलिजेबेथ द्वितीय अब भी 15 देशों की राष्ट्राध्यक्ष हैं. इनमें यूनाइटेड किंग्डम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जमैका शामिल हैं. बारबाडोस ने महारानी को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाकर नई शुरुआत की है. उनकी जगह अब सैंड्रा मैसन देश की राष्ट्रपति होंगी.

बारबाडोस (Barbados): एक दृष्टि

बारबाडोस 2.85 लाख की जनसंख्या वाला द्वीप देश है. यह कैरेबियाई द्वीपों में सबसे अधिक जनसंख्या और समृद्ध देशों में से एक है. यह 432 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है. इसका सबसे बड़ा शहर ब्रिजटाउन है, जो इसकी राजधानी भी है. यह देश आर्थिक रूप से पर्यटन पर ज्यादा निर्भर है.

यह कैरेबियन द्वीप समूह में पहला ब्रिटिश औपनिवेशन नहीं है जो गणराज्य बन रहा है. इसेस पहले गुयाना ने 1970 में आजाद होने के चार साल बाद गणतंत्र अपनाया था. इसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो ने 1976 और डोमिनिका ने 1978 में गणतंत्र अपनाया था.