भारतीय रिजर्व बैंक ने 23वीं वित्‍तीय स्थिरता रिपोर्ट, 2021 में 0.9% चालू खाता अधिशेष

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जुलाई को 23वीं वित्‍तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतिगत समर्थन से बैंकों की वित्‍तीय स्थिति मजबूत करने में सहायता मिली है.

रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वित्त वर्ष (2020-21) में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 0.9% चालू खाते का अधिशेष (current account surplus) दर्ज किया है. वित्त वर्ष (2019-20) में, GDP का 0.9 प्रतिशत चालू खाता घाटा दर्ज किया था. भारत ने 17 वर्षों में पहली बार चालू खाता अधिशेष देखा है.

चालू खाते का अधिशेष
किसी देश में आयात से निर्यात के अधिक होने को चालू खाता अधिशेष और इसके विपरीत निर्यात से आयात के अधिक होने को चालू खाता घाटा कहा जाता है.