RBI ने संकटग्रस्त PMC Bank के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने संकटग्रस्त पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के अधिग्रहण सैद्धांतिक मंजूरी दी है. RBI की मंजूरी के तहत सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज (Centrum Financial Services) PMC बैंक का अधिग्रहण करेगी.

भारत-पे के साथ मिलकर बनेगा स्मॉल बैंक

RBI ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेस के भारत-पे (BharatPe) के साथ साझेदारी में स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इस मंजूरी के हिस्से के तौर पर RBI बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट-1949 की धारा-22(1) के तहत बैंकिंग बिजनेस शुरू करने का लाइसेंस देने पर विचार करेगा.

RBI ने PMC बैंक पर प्रतिवंध लगाया था

सितंबर, 2019 में RBI ने PMC बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उसे नियामकीय अंकुशों के तहत डाल दिया था. बैंक पर ये अंकुश रियल एस्टेट कंपनी HDIL को दिए गए ऋण के बारे में सही जानकारी नहीं देने और अन्य गड़बड़ियों का पता लगाने के बाद लगाए गए थे. जून 2020 में RBI ने इस सहकारी बैंक पर नियामकीय प्रतिबंधों को और बढ़ाकर 22 दिसंबर 2020 तक कर दिया था.