युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री योजना ‘YUVA’ की शुरूआत

शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री योजना ‘YUVA’ (Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors) की शुरूआत की. यह 30 साल से कम आयु वाले युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है.

YUVA योजना क्या है?

‘YUVA’ का का पूरा नाम ‘Young, Upcoming and Versatile Authors’ है. युवा लेखकों को भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के बारे में लिखने के लिए प्रोत्‍साहित करने के वास्‍ते ये प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है. श्री मोदी ने युवा पीढी से स्‍वतंत्रता सेनानियों और स्‍वाधीनता संग्राम से जुडी घटनाओं के बारे में लिखने का आह्वान किया था.

योजना की रूप-रेखा

‘YUVA’ योजना में एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता द्वारा 75 लेखकों का चयन किया जाएगा. इन लेखकों को पांडुलिपियां तैयार करने के लिए प्रख्यात लेखकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. 12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इन पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा.