जापान ने भारतीय शिक्षिका श्यामला गणेश को ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया

जापान सरकार ने भारतीय शिक्षिका श्यामला गणेश को ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ (Order of Rising Sun) से सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान भारत में जापान की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए सम्मानित किया है.

ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन: एक दृष्टि

‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ जापान की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के प्रचार और अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धि के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है. जापान के बादशाह मेइजी ने 1875 में इस सम्मान को शुरू किया था. यह जापानी सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है.

श्यामला गणेश

श्यामला गणेश, बेंगलुरु स्थित सेप्टुजेनिरेनियन संस्थान (Septuagenarian institution) में एक जापानी भाषा की शिक्षक हैं. श्यामला ने अपने पति गणेश के साथ 1983 में बेंगलुरु में जापानी भाषा स्कूल शुरू किया था.