SpO2 आधारित ऑक्‍सीकेयर प्रणाली की खरीद की मंजूरी दी गई

सरकार ने SpO2 आधारित ऑक्‍सीकेयर प्रणाली की 1.50 लाख यूनिट की खरीद की मंजूरी दी गई है. इस ऑक्‍सीकेयर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. इस खरीद पर 322 करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी जिसका भुगतान पीएम केयर्स निधि से किया जायेगा

SpO2 आधारित ऑक्‍सीजन आपूर्ति प्रणाली क्या है?

  • ऑक्‍सीकेयर, ऑक्‍सीजन सेचुरेशन लेवल यानी SpO2 आधारित ऑक्‍सीजन आपूर्ति प्रणाली है जो रोगियों को दिए जा रहे ऑक्‍सीजन को नियंत्रित करती है. ऑक्‍सीकेयर सिस्टम का उपयोग घरों, पृथकवास केन्‍द्रों, कोविड देखभाल केन्‍द्रों और अस्‍पतालों में किया जा सकता है.
  • ऑक्‍सीकेयर सिस्‍टम व्‍यक्ति को हाईपोक्‍सिया की स्थिति में जाने से बचाता है. हाईपोक्‍सिया की स्थिति मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है.
  • इस प्रणाली का विकास DRDO की बेंगलूरू स्थित रक्षा जैव अभियांत्रिकी और इलेक्‍ट्रो मेडिकल प्रयोगशाला (DEBEL) ने किया है. यह प्रणाली अत्‍यधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में निरंतर तैनात सैनिकों के लिए विकसित की गई है.
  • स्‍वदेश विकसित यह प्रणाली व्‍यवहारिक और अत्‍यधिक उपयोगी है. इसे कोविड मरीजों के उपचार के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सकता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉