सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन मिश्र का निधन

सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन मिश्र का 25 अप्रैल को नई दिल्ली में निधन हो गया. राजन मिश्र ने अपने भाई साजन मिश्र के साथ खयाल शैली में गायन से देश-विदेश के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया.

पंडित राजन मिश्र बनारस की कंठ संगीत परंपरा और शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने में खयाल गायिकी के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने चार सौ साल पुराने बनारस घराने की परंपरा को आगे बढ़ाया था. उन्होंने आरंभिक शिक्षा अपने दादा पंडित बड़े रामजी मिश्रा और पंडित हनुमान मिश्र से ग्रहण की थी.

राजन मिश्र को पद्म विभूषण, राष्ट्रीय तानसेन पुरस्कार, संस्कृत अवार्ड, गंधर्व सम्मान सहित कई संगीत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.