48वां अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2020: दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया

48वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स (48th International Emmy Awards) 2020 की घोषणा 24 नवम्बर को की गयी. पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क शहर से विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित की गयी थी.

समारोह में भारत की ड्रामा सीरीज में ‘दिल्ली क्राइम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया. दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ है. इस वेब-सीरीज़ के निर्माता और निर्देशक रिची मेहता हैं. इसमें अभिनेत्री शेफाली शाह ने मुख्य किरदार निभाया है.

मुख्य अवार्ड्स विजेताओं की सूची

सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज: दिल्ली क्राइम
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज: निनगुएम दा ओलहांदो (नोबडीज लुकिंग)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: बिली बैरेट (रिस्पांसिबल चाइल्ड)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ग्लेंडा जैक्सन (एलिजाबेथ इज मिसिंग)

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स: एक दृष्टि

  • अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/ इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.