27 जून: अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस

प्रत्येक वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (Micro, Small and Medium Sized Enterprises Day) मनाया जाता है. सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा सभी के लिए नवोन्मेषण एवं स्थायी कार्य को बढ़ावा देने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों बढावा देने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

MSME दिवस 2020 की थीम

इस वर्ष यानी 2020 के MSME दिवस की थीम ‘COVID-19: The Great Lockdown and its impact on Small Business’ है.

इतिहास

संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 6 अप्रैल, 2017 को प्रतिवर्ष 27 जून को इस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. पहली बार MSME दिवस 27 जून 2017 को मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2020 में चौथा MSME दिवस मनाया गया.