राष्‍ट्रपति ने नौसेना के शिवाजी प्रशिक्षण संस्‍थान को राष्‍ट्रपति ध्‍वज प्रदान किया

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना के INS शिवाजी प्रशिक्षण संस्‍थान को राष्‍ट्रपति ध्‍वज (President’s Colour) प्रदान किया है. पुणे के लोणावला में इस प्रशिक्षण संस्‍थान की स्‍थापना के प्‍लेटिनम जुबली समरोह में उन्‍होंने इस संसथान के राष्‍ट्र निर्माण में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सराहना की.

राष्‍ट्रपति ध्‍वज सेना की किसी ईकाई को प्रदान किए जाने वाला सर्वोच्‍च सम्‍मान है. INS शिवाजी नौसेना, अन्य सहयोगी सेनाओं और संबंधित देशों के कर्मियों को इंजीनियरिंग अनुशासन में प्रशिक्षण प्रदान करता है.