भारत में पहली बार पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा के किसानों को बांटे गए

भारत में पहली बार ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड’ 6 दिसम्बर को हरियाणा के भिवानी में 101 पशु-पालक किसानों को बांटे गए. हरियाणा सरकार ने मार्च, 2021 तक दस लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्‍य रखा है.

इस कार्यक्रम के तहत बैंक एक गाय के लिए 40783 रुपए और भैंस के लिए 60249 रुपए ऋण देते हैं. बकरी और भेड़ प्रत्‍येक के लिए ऋण राशि 463 रुपए है. प्रत्‍येक सूअर के लिए 16337 रुपए दिए जाते हैं. मुर्गियों के लिए 720 रुपए की राशि दी जाती है.