पाकिस्‍तान के पूर्व सैन्‍य शासक परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई गयी

पाकिस्‍तान में विशेष अदालत ने राजद्रोह के मामले में पूर्व सैन्‍य शासक परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है. पेशावर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश वकार अहमद सेठ के नेतृत्‍व में तीन सदस्‍यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया. पाकिस्‍तान में किसी पूर्व सैन्‍य शासक को पहली बार अदालत ने ऐसी सजा सुनाई है.

मुशर्रफ इस समय दुबई में हैं. उन पर नवम्‍बर 2007 में आपातकाल की घोषणा के बाद सैन्‍य शासक बनने के मामले में मुकदमा चल रहा था. यह मुकदमा दिसम्‍बर 2013 से लंबित था. मुशर्रफ को मार्च 2014 में दोषी ठहराया गया था. अपीलीय अदालत में याचिकाओं के कारण ये मामला अब तक लंबित था. मार्च 2016 में मुशर्रफ ने पाकिस्‍तान छोड़ दिया था.

मुशर्रफ ने 1999 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को हटाकर सत्‍ता पर कब्‍ज़ा कर लिया था. वे 2001 से 2008 तक पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति भी रहे. 2007 में संविधान को निलम्बित रखने और इसकी अनदेखी करते हुए देश में आपातकाल लागू करने के लिए उन्‍हें यह सज़ा दी गई है.